छत्तीसगढ़/बिलासपुर :आप यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा जी ने कहा कि* जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है देश की संपत्ति बेचने का सिलसिला जोरों पर है। केंद्र सरकार ने रेल बेच दिया ,सेल बेच दिया, एलआईसी बेच रही है।
*प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी* ने भूपेश सरकार पर भी हमला बोला है कि जब बेरोजगारों को रोजगार देने की बात आती है तो सरकार कोरोना की आड़ लेते हुए कोष खाली होने का बहाना बनाती है। जब किसानों को एक मुश्त राशि देने की बात आती है उस वक्त किसानों का ख्याल क्यों नहीं रखा जाता। आज पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से महंगाई अपने चरम पर है। ऐसे वक्त प्रदेश सरकारअपना टैक्स कम कर बढ़ती कीमतों में राहत देने की बजाए यह कहती है कि इस टैक्स की प्रदेश को अभी आवश्यकता है। तब जनता का ध्यान नहीं आता तो आज एक निजी मेडिकल कॉलेज की खरीदी को जनता के हित में कैसे कहा जा रहा है।
*आप यूथ प्रदेश सह सचिव अनिलेश मिश्रा जी ने आरोप लगाया है* कि चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को सरकार खरीद कर दरअसल भूपेश बघेल के दामाद को राहत पहुंचाना चाहती है। जिस कॉलेज की मान्यता 2017 में रद्द हो चुकी हो, जिस कॉलेज पर धोखाधड़ी का आरोप मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया लगा चुका है,ऐसे कॉलेज को सरकार का अधिग्रहण करना किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।
*आप यूथ विंग बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि* जब 2017 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द की गई थी, उस वक्त उसमें दाखिल छात्रों के भविष्य को धर में लटके थे तब कहां थे भूपेश बघेल, जनता के हित की बात कर निजी कॉलेज के अधिग्रहण कर सरकारी कोष का दुरुपयोग भूपेश बघेल अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचा रहे हैं,जो गलत है।
*कार्यक्रम मे उपस्थित सदस्य मे आप यूथ प्रदेश सह सचिव, आप किसान प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चदेल जी, आप बिलासपुर जिला सचिव विनय जायसवाल जी, प्रदेश सहा संगठन मंत्री शिवनाथ जी, आप बिलासपुर विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र गुप्ता जी, आप किसान विंग जिला अध्यक्ष राकेश शार्मा, आप यूथ जिला अध्यक्ष भागवत साहू, यूथ जिला उपाध्यक्ष निकिता ठाकुर, यूथ सहा सचिव आरती त्रिपाठी, सहा सचिव शेषनारायण साहू, मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष यूथ टकेश साहु जी, मुख्य जिला कार्यकारिणी सदस्य ललिता पाली, यूथ कोटा विधान सभा सह प्रभारी दिनेश सोनी, ब्लाक अध्यक्ष राकेश जी , सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष सजय गढेवाल जी आदि सदस्य थे*