फिल्म जगत से एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है। मशहूर अभिनेता स्टीफन बॉस ने आत्यहत्या कर ली है। उनका शव होटल के रुम से बरामद किया गया है। स्टीफन बॉस एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ कमाल के डांसर और डीजे भी थे। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्टीफन बॉस ने 40 की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया।
पुलिस को बॉस की लाश लॉस एंजिलिस के एक होटल के कमरे में मिली है। वहीं स्टीफन बॉस की पत्नी एलिसन हॉकर ने कहा “भारी मन के साथ मुझे ये कहना पड़ रहा कि मेरे पति स्टीफन हम सबको अलविदा कह Fचुके हैं। वो अपने परिवार, दोस्त और कॉम्यूनिटी को काफी महत्व देते थे, प्यार ही उनके लिए सबकुछ था। वो घर से बिना अपनी कार के ही निकले थे, जो की एक अजीब बात थी। क्योंकि वो अपनी गाड़ी के बिना कभी भी नहीं जाया करते थे।