फेसबुक पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो अपलोड

0

जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में फेसबुक पर चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है।

जानकारी में सामने आया कि चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दो वीडियो फेसबुक पर अपलोड किए गए है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के आधार पर मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

थानाधिकारी सतीश चन्द ने बताया कि एनसीआरबी की ओर से इंडिया में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों पर नजर रखी जाती है। एनसीआरबी की जांच में सामने आया कि मालपुरा गेट इलाके स्थित एक मोबाइल नंबर से फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो अपलोड किए गए है।

अगस्त 2022 में उस मोबाइल नंबर से फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के 2 वीडियो अपलोड हुए है। एनसीआरबी ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले नंबर की शिकायत जयपुर कमिश्नरेट को भेजी। फेसबुक पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी अपलोड करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया।

मोबाइल नंबर मालपुरा गेट स्थित एक युवक का होने का पता चला। मामला मालपुरा गेट क्षेत्र का होने के कारण मालपुरा गेट थाने में दर्ज करवाया गया। पुलिस मोबाइल नंबर और फेसबुक आईडी के माध्यम से चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here