ब्रेकिंग न्यूज़ दिल दहला देने वाली घटना,रायपुर राजधानी,के टिकरापारा थाना छेत्र में रिसेप्शन से पहले दूल्हे ने की दुल्हन की हत्या,फिर दूल्हे ने की आत्महत्या,

0

रायपुर,राजधानी के टिकरापारा थाना छेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,दूल्हे ने की रिसेप्शन से पहले दुल्हन की हत्या की फिर दूल्हे ने कर ली आत्महत्या

 

थाना प्रभारी के अनुसार दूल्हा असलम पिता बशीर अहमद निवासी ब्रिजनगर नईबस्ती सन्तोषी नगर दुल्हन कहकशा बानो पिता मोहम्मद रमजान निवासी नई बस्ती राजा तालाब रायपुर की 19 फरवरी को शादी हुई। 21 तारीख को शादी का रिसेप्शन था

रिसेप्शन के दौरान दुल्हन कमरे में तैयार हो रही थी,उसी दौरान दूल्हा असलम ने भी कमरे में गया दूल्हे और दुल्हन में लड़ाई हुई,लड़ाई के दौरान माना जा रहा है

 

कि दूल्हे ने चाकू से अपनी पत्नी को मार दिया,बाद में खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर लिया,मौके पर टिकरापारा पुलिस ने पहुँच कर दोनो की बॉडी 108 से मेकाहारा भेजा मौके से चाकू जब्त कर लिया टिकरापारा थाना प्रभारी के अनुसार किसने किसको मारा है ये जाँच का विषय है,फिरहाल पोलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा कौन किसको मारा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here