ब्रेकिंग : युवक को जूती में पानी पिलाया, परिवार के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

0

अमृतसर। अमृतसर में युवक को जूती में पानी पिलाने वाले परिवार के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि रामबाग थाने में मामला दर्ज हुआ है।

पुलिस द्वारा 5 नामजद व 5 अज्ञात लोगों क खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि उधार दिए पैसे वापस मांगने पर एक सिख युवक के साथ पहले मारपीट फिर उसके केसों की बेअदबी कर उसे जूती में पानी पिलाने का मामला सामने आया था।

जैसे ही सुखा सिंह ने घायल अवस्था में पानी मांगा तो हमलावरों ने उसे बालों से पकड़कर बुरी तरह पीटा और फिर जूती में पानी भरकर उसे पिलाया।

इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो बनाकर वायरल कर दी गई थी। उधर सुखा सिंह का कहना था कि कुछ समय पहले उसने गांव के ही एक परिवार को 250 लाख रुपए की राशि उधार दी थी।

पहले तो वह परिवार उसके साथ नजजदीकियां बढ़ाता रहा और मीठे बनकर उससे पैसे उधार ले लेते रहे और उसे अमृतसर घुमाने भी लेकर आए।

मगर जब उसने अपने पैसों की मांग की तो आरोपी को गत दिवस उठाकर जंडियाला गुरु ले गए जहां उसके साथ जमकर मारपीट की और बेअदबी की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here