रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी के खतरे के बीच अब स्वाइन फ्लू के भी मामले सामने आ रहे है। इस बीच स्वाइन फ्लू का इलाज करा रही 4 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई है।
बच्ची को कवर्धा से परिवार इलाज कराने समता कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में लाये थे। जहां निमोनिया के बाद जांच में मरीज को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा प्रदेश में फैल रहे स्वाइन फ्लू की वजह से हुई पहली मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में हमने कोरोना का असर 2 साल तक देखा था। स्वाइन फ्लू की भी दस्तक छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रही है।
स्वाइन फ्लू से मौत का एक आकड़ा सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री इसकी सतत मॉनिटरिंग कर रहे है, मुख्यमंत्री भी इसे मॉनिटर करेंगे। फिलहाल छत्तीसगढ़ में बहुत ज्यादा यह वायरस फैलने जैसी गुंजाइश नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है, बावजूद इसके प्रिकॉशन की जरूरत है।
बता दें स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो 15 जुलाई से अब तक स्वाइन फ्लू के 28 मरीज सामने आए है। जिसमें से एक मरीज की मौत हुई और 11 एक्टिव मरीज अभी भी इलाज करवा रहे है।