शराब के नशे में टीचर ने स्कूल में पार की मर्यादा की हदें, मामले में अब DEO ने की ये बड़ी कार्रवाई

0

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में एक और लापरवाह शिक्षक की करतूत सामने आई है। शराब के नशे में शिक्षा के मंदिर में टीचर ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी। उसके इस हरकत से मची खलबली के बाद मामले में अब कार्रवाई हुई है।

पेंड्रा के प्राथमिक शाला के शिक्षक दिलीप जयसवाल को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब के नशे में स्कूल आता था, वहीं 2 अगस्त को तो हद की कर दी। शराब के नशे इतना चूर हो गया कि वह ठीक ढंग से चल भी नहीं पा रहा था।

मामले की शिकायत के बाद अब बीईओ ने निलंबित करने के लिए डीईओ से शिकायत की। जिसके बाद अब बीईओ के प्रतिवेदन पर क्म्व् ने की कार्रवाई की है। इधर छात्रों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here