रायपुर। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शनिवार, को टाटीबंध स्थित भगवान श्री अय्यप्पा के मंदिर में पूरी श्रद्धा, भक्ति के साथ पूजा आराधना के कार्यक्रम आयोजित हैं।
नववर्ष में ग्रहों की विपरीत दशाओं के कारण संभावित दोषों से मुक्ति के लिए शनिश्वर भगवान श्री अय्यप्पा के टाटीबंध स्थित मंदिर में ब्रह्ममुहूर्त पवित्र 18 सीढ़ियों के खुलने के साथ ही प्रारंभ हहुए।ये आयोजन देर रात तक जारी रहेंगे। प्रातः 4.30 बजे प्रभात फेरी तथा 4.45 बजे निर्माल्य दर्शन के साथ ही भगवान अय्यप्पा का 5.15 बजे अभिषेक किया गया।
तत्पश्चात् 5.45 बजे गणपति होम एवं 7.00 बजे ऊषा पूजन, भागवत पारायणम् हुआ। इसके बाद प्रातः 8.30 बजे पल्लीकेट्टु सहित पवित्र 18 सीढ़ियों का आरोहण किया गया। व्रत लिए हुए 15 भक्तों को पल्लीकेट्टु के साथ सीढ़ी चढ़ने की अनुमति दी गई। इनके अलावा पंजीयन के जरिए भी इच्छुक भक्तजनों को सीढ़ी चढ़ने का अवसर दिया गया ।
आरोहण के पश्चात् प्रातः 9.00 बजे घी अभिषेकम्, 9.30 बजे अवरोहण, 10.00 बजे से 10.30 बजे तक मध्यान्ह पूजा होगी। दोपहर 12:30 बजे से 03.30 बजे तक अन्नदानम् ( महाभंडारा) में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया । संध्या 5.00 बजे से 7.00 बजे तक दीप अलंकार (ज्योति), निरमाला एवं आरती होगी। संध्या 7.00 से 9.00 बजे तक भजन, 8.15 बजे से 8.30 बजे तक रात्रि भोग पूजा की जायेगी।
संध्या समय भक्तजन लाखों दीयों से मंदिर प्रांगण को सुसज्जित करेंगे। मकर ज्योति जलाने के इच्छुक तेल एवं बत्ती साथ लाकर मकर ज्योति जलाकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
श्री अय्यप्पा सेवा संघ द्वारा इस अवसर पर समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आकर भगवान अय्यप्पा का आशीर्वाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।
।