*छत्तीसगढ़/ बिलासपुर :-* विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले मे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को गरिमामय वातावरण मे मनाया जाएगा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का ब्लाक स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन ब्लाक मुख्यालय स्थित मुंगेली नाका चौक मे किया जायेगा जहा *यूथ प्रदेश सहा सचिव और विधान सभा संगठन , ब्लाक अध्यक्ष अनिलेश मिश्रा मुख्य अतिथि* के आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे
तत्प्क्षात् मुख्य अतिथि अनिलेश मिश्रा के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन तथा करोना वारिर्यस,डाक्टार, सफाई कार्मचारीयो को सम्मननीत करेगें