लखनऊ। गर्लफ्रेंड संग बाजार में घूमना एक सब इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। बीच बाजार में पत्नी ने अपने पति और उसकी गर्लफ्रेंड को रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने दरोगा पति और उसकी प्रेमिका को जमकर खरी-खोटी सुनाई। मामला थाने तक जा पहुंचा। घटना यूपी के बस्ती जिले की है
कोतवाली थाना इलाके के रौता चौराहे पर उस वक्त ड्रामा शुरू हो गया जब अपने आशिक मिजाज दरोगा पति को पत्नी ने प्रेमिका के साथ घूमते पकड़ लिया। दरोगा का नाम दीपक शर्मा है। वर्तमान में उसकी तैनाती गोरखनाथ थाने में है। बस्ती में उसकी पत्नी भी रहती है और प्रेमिका को भी उसने बस्ती में ही रखा हुआ है। बस्ती आकर वह दोनों से मिला करता था।
पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति के पीछे-पीछे जाने पर देखा कि वह किसी औरत के साथ खड़ा हुआ है। मैंने दोनों को रोक लिया तो पति और उस औरत के होश उड़ गए। इसके बाद पति ने मुझसे छूटने का प्रयास किया। हम लोगों के बीच हाथापाई भी हो गई। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत से पिछले 6 साल से अवैध संबंध है। पति की पोस्टिंग गोरखपुर में है। मगर बस्ती आने पर वह मुझसे झूठ बोलकर अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था। मुझे उन पर शक था, लेकिन आज दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।