नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग स्थित बिजबेहरा थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर में आतंकियों द्वारा पुलिस और सीआरपीएफ टीम पर फायरिंग की गई है. जिसमें एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं आतंकियों को काबू में करने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है. बता दें कि आठ घंटे में यह दूसरी आतंकी घटना है. इससे पहले शुक्रवार तड़के बांदीपोरा में बिहार के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या दी गई है. पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है.