रायगढ़। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल नेे सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा देेश में वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रही है, समाज और जाति में जहर घोलने का काम कर रही है। ऐसे में भारत जोड़ने की जरूरत है।
कांग्रेस इसीलिए पदयात्रा कर रही है। सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा और आरएसएस के बीच गहरी खाई बन गई है। उन्होंने ने कहा भाजपा ने सेंट्रल बोर्ड से गडकरी को हटाया, संघ को नहीं पूछा गया,
गुजरात में पूरे मंत्री मंडल को बदल दिया गया आरएसएस को नहीं पूछा गया, कर्नाटक में सीएम बदला गया तब भी आरएसएस को नहीं पूछा गया।
15 राज्यों के प्रभारी बदल दिए गए तब भी आरएसएस को नहीं पूछा गया। यही कारण है कि समन्वय की बैठक रायपुर में रखी गई, और 7 दिन तक आरएसएस प्रमुख और तीन दिन तक नड्डा छत्तीसगढ़ में थे। पूरे देश में ये हो रहा है मतलब साफ है कि आरएसएस और भाजपा के बीच बड़ी खाई निर्मित हो गई है।
सीएम ने कांग्रेस के भारत जोड़ो आंदोलन को लेकर कहा कि भाजपा कभी टी शर्ट कभी जूता तो कभी लोहे का कंटेनर दिखता है। भाजपा लोगों को मंहगाई के मूल मुद्दे से भटकाना चाहती है।
किसानों को उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है, देश में बेरोजगारी बढ़ रही है इसके बारे में केंद्र सरकार मौन बैठी है। देश में भाजपा वैमनस्यता बढ़ाने का काम कर रही है, समाज और जाति में जहर घोलने का काम कर रही है। ऐसे में भारत जोड़ने की जरूरत है। कांग्रेस इसीलिए पदयात्रा कर रही है।
उन्होंने आईटी ईडी के छापे को लेकर कहा कि वे यूपी असम क्यों नही जाते। हेमंता विश्वशर्मा को ईडी कब बुलाएगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ की सड़को की जर्जर स्थिति को लेकर कहा कि प्रदेश में लगभग 13 हजार करोड़ की सड़कें बनाई जा रही हैं।
जबकि राष्ट्रीय राज्य मार्गों का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है।
इसे भारत सरकार को बनाना है लेकिन पता नहीं क्यों ठेकेदार भाग जा रहे हैं। सीएम ने नड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पता नहीं कैसे 71 लोगों की मृत्यु की खबर उन्होंने की।
कहीं वो रमन सिंह के साथ षड्यंत्र तो नहीं कर रहे। हमारे यहां अभी तक इस तरह की मौतें नहीं हुई है। भाजपा चुप क्यों है, भाजपा को जवाब देना चाहिए