नई दिल्ली। केंद्र द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में एक पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी है। इस योजना के जरिए लोगों को बचत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
यह ऐसी योजना है, जिसमें लंबे समय के लिए निवेश करके बड़ा फंड बनाया जा सकता है। वहीं खबर है कि नए साल से पहले सरकार की तरफ से पीपीएफ को लेकर एक बड़ा फैसला दिया गया है।
यह खबर जानकर पीपीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका लगेगा।
लोगों के लिए बचत और इंवेस्टमेंट दोनों ही काफी काम की चीजे हैं। इंसान बचत और निवेश के जरिए अपनी कमाई को भी बढ़ा सकता है। वहीं वर्तमान में कई ऐसे प्लान भी मौजूद है,
जिनके जरिए बचत और निवेश के बाद टैक्स में भी छूट हासिल की जा सकती है। इस प्लान के तौर पर सरकार की ओर से पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड की स्कीम चलाई जा रही है।
पीपीएफ के जरिए लोग इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और टैक्स में भी छूट हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्कीम में लंबी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। हालांकि पीपीएफ में निवेश करने वालों को नए साल पर एक अहम जानकारी को जान लेनी चाहिए। इससे कई सारी चीजें आसान भी हो सकती है
नए साल पर ये जानकारी जान लेनी चाहिए कि सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ में एक व्यक्ति एक बार ही अकाउंट खोल सकता है। वहीं 12 दिसंबर 2019 के बाद खोले गए एक से ज्यादा पीपीएफ खाते को बंद कर दिया जाएगा और कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा कई पीपीएफ खातों को मर्ज करने की भी मनाही है।