BREAKING : यमुना नदी में 35 लोग डूबे, नाव की पतवार टूटने से पलटी नाव, एनडीआरएफ का रेस्क्यू जारी

0

बांदा। यूपी के बांदा जिले में यमुना नदीं में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है, मिली जानकारी के अनुसार हादसे में नाव में सवार 35 लोग डूब गए हैं जिनमें से 3 की मौत हो गई है वहीं 17 लोग अभी भी लापता है। जिनके बचाव में राहत टीम पहुंची हैं।

बताया जा रहा है यह हादसा उस समय हुआ जब नाव में सवार करीब 35 लोग यमुना नदी पार कर रहे थे, तभी अचानक से पतवार टूट गया और नदी में नाव नियंत्रण से बाहर हो गई। उसके बाद ही नाव में पानी भरने से नाव डूब गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार अभी तक 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, अभी भी 17 लोगों को मिसिंग बताया जा रहा है। उसमें कुछ अपने घर पहुंच गए हैं, 17 लोगों की तलाश की जा रही हैण्, बीएसए यूनिट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद हैं। इनके साथ लोकल गोताखोर, स्टीमर और नाविक भी हैं, जो इनको गाइड करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here