भोपाल। मध्यप्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के परिणाम बनकर तैयार हो गए हैं, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के रिजल्ट तैयार है, माना जा रहा है कि जल्द ही रिज़ल्ट जारी होने की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। इसके अलावा जानकारी यह भी मिल रही है कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट एक साथ घोषित हो सकते हैं। MP ऑनलाइन की ऑफिशल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
एमपी बोर्ड के नतीजे अन्य वेबसाइट जैसे mpresults.nic.in या फिर mponline.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं। एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक संचालित की गई थी।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी करने की तैयारी में हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। ऐसे में जल्द ही कक्षा 10 और 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन 25 अप्रैल को हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट जारी कर सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर इस संबंध में आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। इसलिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर नजर बनाए रखें।