BREAKING : लव मैरिज से नाराज भाईयों ने बीच बाजार की बहन की हत्या, युवती ने 3 महीने पहले प्रेमी के साथ किया था प्रेम विवाह

0

चंडीगढ़. पंजाब के तरनतारन जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती की उसके भाईयों ने बीच बाजार तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवती के भाई उसके प्रेम विवाह करने से नाराज थे. युवती ने 3 महीने पहले ही अपने प्रेमी के साथ शादी की थी. युवती का परिवार इस शादी के खिलाफ था. इसी नाराजगी के चलते उसके सगे और चचेरे भाईयों ने उसकी सरेबाजार हत्या कर दी.

दोनों भाईयों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला किया. युवती पांच मिनट तक तड़पती रही और उसके बाद उसकी मौत हो गई. थाना पुलिस ने मृतक के सगे भाई रोहित और चचेरे भाई अमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, अपराधी फरार हैं. बताया जा रहा है कि युवती पांच मिनट तक बीच सड़क पर तड़पती रही, किसी ने उसकी मदद नहीं की. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
युवती ने 3 महीने पहले प्रेमी के साथ किया था प्रेम विवाह

बता दें कि स्नेहा का राजन जोशन नामक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग था. दोनों के प्यार से लड़की का परिवार खुश नहीं था. इसके बावजूद दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. तीन माह पहले स्नेहा ने अपने परिजनों के खिलाफ जाकर स्थानीय अदालत में राजन के साथ शादी कर ली. इसी बात को लेकर स्नेहा के भाई और मां दोनों के खिलाफ रंजिश रखने लगे थे.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को स्नेहा घर से कुछ सामान लेने के लिए बाजार निकली थी. पहले से ही घात लगा कर बैठे स्नेहा के भाइयों ने उसे रास्ते में घेर लिया. उन्होंने स्नेहा को थप्पड़ मारे. इसके बाद दातर से उसे काट डाला. पूरी वारदात ढाई मिनट में हुई. वारदात को अंजाम देकर दोनों भाई फरार हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here