खरगोन। खरगोन हिंसा के बाद से लागू हुए कर्फ्यू में प्रशासन लगातार छूट बढ़ा रहा है इसी कड़ी मेंआज 9 घंटे की छूट दी जाएगी, जिसके बाद सुबह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन कल और परसों यानि कि 2 और 3 मई को पूरा दिन कर्फ्यू लागू रहेगा। दोनो पक्षों की बैठक में यह निर्णय हुआ है। जिले के अपर कलेक्टर सुमेरसिह मुजाल्दा ने यह जानकारी दी है।
हालाकि यह भी कहा गया है कि परिस्थितियों के अनुसार निर्णय में प्रशासन फेरबदल कर सकता है, अक्षय तृतीया पर शादि वालों को एक मई को छूट के दौरान बाहर जाने की अनुमति रहेगी। वहीं परीक्षा वाले विद्यार्थियों के लिए पास जारी किए जाएंगे।