Breaking : दूरदर्शन की मशहूर एंकर कनुप्रिया का निधन… कोरोना से थी पीड़ित…

0

दूरदर्शन की जानी-पहचानी एंकर कनुप्रिया (Kanupriya) का भी कोरोना की वजह से निधन हो गया है। उनके निधन की इस खबर ने एक बार फिर से मीडिया जगत को हिला दिया है।

कनुप्रिया की करीबी नोना वालिया ने सोशल मीडिया पर इस दुःख की खबर को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि -कनुप्रिया अब हम सब के बीच नहीं रही हैं। खुद कनुप्रिया ने 2 दिन पहले सोशल मीडिया के जरिये बताया था कि वो अस्पताल में भर्ती हैं। और उन्हें दुआओं की जरूरत है।

बताया जा रहा है कि कनुप्रिया का ऑक्सीजन लैवल कम हो रहा था तथा उनका बुखार बढ़ रहा था। उनके निधन से मीडिया को गहरा दुःख पहुंचा है। ठीक एक दिन पहले ही शुक्रवार को टीवी के वरिष्ठ एंकर रोहित सरदाना की भी कोरोना के कारण मौत हुई थी। 42 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए थे । रोहित सरदाना कोरोना ने इस कदर जकड़ा था कि, वे इस घातक वायरस को मात नहीं दे पाए और 30 अप्रैल को नोएडा के एक निजी अस्पताल में उन्‍होंने आखिरी सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here