BREAKING : इतने दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0

कोरिया।  9 अगस्त को मोहर्रम और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। जिसे लेकर कोरिया के जिला कलेक्टर ने इस दिन शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान कलेक्टर ने सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

वहीं कलेक्टर ने शुष्क दिवस के दिन अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने उक्त घोषित शुष्क दिवस का कड़ाई से पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये है।

जारी आदेश के मुताबिक छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 तथा वर्ष 2022.23 की आबकारी नीति के अंतर्गत व्यवस्थापन एवं अन्य बिंन्दुओं पर शासन के निर्देशानुसार वाणिज्य कर आबकारी विभाग द्वारा 09 अगस्त मोहर्रम दिन मंगलवार एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस दिन सोमवार को शुष्क दिवस घोषित गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here