BREAKING : अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पलटी, एएसआई की मौत,

0

बस्तर। बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले में देर रात पुलिस की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। रात लगभग 1ः30 बजे सिंगनपुर के पास रायपुर की ओर जा रही एक पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ASI ओम प्रकाश नरेटी (ASI Om Prakash Nareti) की मौके पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर के पास की है। पुलिस बोलेरो में सवार ASI ओम प्रकाश नरेटी अपनी बेटी और आरक्षक के साथ सुकमा से रायपुर जा रहे थे, तभी ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में थाना चिंतागुफा जिला सुकमा में पदस्थ एएसआई ओम प्रकाश नरेटी की मौत (CG ASI Om Prakash Nareti Death) हो गई। वहीं उसकी बेटी और आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here