BREAKING : दो बच्चों की मां को प्रेम का चढ़ा परवान….प्रेमी के साथ घर में रखे नगदी और जेवर लेकर हुई फ़रार…फिर हुआ ये…अब पत्नी की तलाश में भटक रहा पति…

0

मोबाइल पर बात करते करते प्रेम ऐसा परवान चढ़ा कि ब्याहता दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग भाग गई। वह 15 हजार की नकदी व जेवर भी बटोर ले गई है। कई दिन खोजने के बाद खाली हाथ रहने पर बेहाल पति ने पुलिस से गुहार लगाई है। मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के जलालपुर गांव का है।
मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र के जलालपुर गांव का है. यहां एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग भाग गई. साथ ही वह घर में रखे15 हजार की नकदी और जेवर पर भी हाथ साफ कर दिया. परेशान पति ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी के अनुसार बीती 14 अप्रैल को विनोद कुमार घर से बाहर था, उसकी पत्नी दो छोटे बच्चों के साथ घर पर थी, लेकिन दोपहर के करीब पत्नी सीमा दोनों छोटे बच्चों को छोड़कर घर में रखा 15 हजार रुपए की नकदी व जेवरात समेट कर फरार हो गई.

बताते हैं कि पति की गैरमौजूदगी में सीमा मोबाइल पर किसी से बात किया करती थी. आशंका जताई जा रही है कि सीमा उसी के साथ भागी है. विनोद के खोजबीन के दौरान सीमा का पता तो नहीं चला, लेकिन यह जानकारी हुई कि सीमा सलोन थाना क्षेत्र के गांव जमुनवा बुजुर्ग के रामनरेश नाम के व्यक्ति से बराबर बात किया करती थी. पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here