शिक्षकों के पदों पर यहां निकली है बंपर वैकेंसी, आज से शुरू हुए आवेदन

0

पंजाब । रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने वकैंसी निकाली है। ईच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर के बाद से नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है। पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शिक्षकों के कुल 5994 पदों पर भर्ती करेगा। नौकरी की जिज्ञास रखने वाल कैंडिडेट्स बोर्ड के आधिकारिक साइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार10 नवंबर तय इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है।

कुल 5994 पदों में से 3000 रिक्तियां नई हैं, जबकि 2994 बैकलॉग वेकेंसी हैं। नई वेकेंसी में 975 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। वहीं, कुल 5994 ईटीटी शिक्षक पदों में से 1170 अनारक्षित हैं, जबकि शेष विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षित हैं।

नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार कम से कम 50 प्रतिशत के साश ग्रेजुएट पास होना चाहिए। साथ ही उनके पास पीएसटीईटी-1 पास होना जरूरी है। इन सबके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम दो साल तक एलिमेंट्ररी टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here