रायपुर। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्धिकी के खिलाफ वर्दी की आड़ में बदसलूकी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भाजपा युवा नेता सौरभ जैन की ओर से दर्ज कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
भाजयुमो महामंत्री सौरभ जैन बीती रात मरीन ड्राइव इलाके में अपनी कार सड़क किनारे (प्रतिबंधित क्षेत्र में) लगाकर आईसक्रीम खाने में व्यस्त थे। इसी बीच यातायात सिपाही ने जैन की कार के पहिए पर लॉक लगा दिया।
दूसरी तरफ एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल, सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्धिकी, रक्षित निरीक्षक एमएस चंद्रा और अन्य लोग भी खड़े हुए थे। भाजयुमो नेता जैन उनके पास पहुंचा और अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए रौब जमाने लगा।
इस पर सीएसपी सिद्धिकी ने चालान पटाने की बात कही और मामले को रफा—दफा करने कहा। इस पर जैन ने पहले तो चालान पटाया, लेकिन पूरी आइसक्रीम खत्म होने तक गाड़ी वहीं लगाए रखने की बात कही, जिसे सुनकर सिपाही ने दोबारा पहिए लॉक कर दिया।
यहां से शुरु हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
गाड़ी का पहिया दोबारा लॉक होते ही युवा भाजपा नेता की त्यौरियां चढ़ गई और वह एक बार फिर पुलिस अधिकारियों के पास जाकर गुर्राने लगा। जिस पर सीएसपी ने अब थाने चलकर चालान पटाने की बात कही और थाना ले आए। इस बीच भाजपा नेताओं ने फोनकर भीड़ इकट्ठा कर ली और थाना घेर लिया।
इसके बाद सीएसपी सिद्धिकी के खिलाफ बदसलूकी किए जाने की शिकायत की गई और उनके खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का दबाव बनाया गया, जिसके चलते काउंटर दर्ज किया गया।