CG NEWS : मंदिर में प्रेमी युगल ने की ख़ुदकुशी करने की कोशिश

0

कोरबा। प्रेमी जोड़े ने मड़वारानी मंदिर में जहर सेवन कर जान देने की कोशिश की है. इस खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, मामला उरगा थाने इलाके का है, जहां प्रेमी जोड़े ने मौत को गले लगाने की कोशिश की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 112 के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी जोड़े दर्री इलाके के रहने वाले हैं. परिवार ने शादी से इनकार कर दिया था. इससे आहत होकर प्रेमी जोड़े ने घातक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि लड़का सेल्समैन का काम करता है. वहीं लड़की नाबालिग है, जो पढ़ाई कर रही है, दोनों की जाति अलग-अलग होने के कारण परिवार के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. फिलहाल दोनों की हालत ठीक है. इलाज जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here