CG news : शहर में Police के छापे, 6 सटोरिये गिरफ्तार…

0

रायपुर । जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी के दौरान ये सटोरिये पकड़ाए।

जानकारी के अनुसार थाना तेलीबांधा और उरला क्षेत्र में सट्टा संचालित करते सटोरिये गिरफ्तार हुए हैं। जुआ-सट्टा में पारित नवीन कानून-अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सटोरियों को जेल भेजा गया है।

दरअसल 30 मार्च को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-अपराध अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन में थाना प्रभारियों और एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम ने सटोरियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर थाना तेलीबांधा और उरला क्षेत्र में सट्टा संचालन करने वाले कुल 6 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 7,265/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया। सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा और उरला में धारा 4क जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर सटोरियों को जेल भेजा गया।

थाना तेलीबांधा में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार सटोरियों के नाम
राहुल उर्फ डेन्डा पिता राधेकृष्ण उम्र 25 साल निवासी गली नंबर 02 थाना तेलीबांधा रायपुर।

गुलशन लालवानी पिता रतन कुमार लालवानी उम्र 32 साल निवासी मारूति रेसीडेंसी थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
दीपक सुंदरानी पिता सुरेश कुमार सुंदरानी उम्र 32 साल निवासी अनमोल सुपर बाजार के पीछे महावीर नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
राजेन्द्र कुमार बंजारे उर्फ जोगी पिता श्याम रतन बंजारे उम्र 35 साल निवासी बजरंग मंदिर के पीछे जोरा थाना तेलीबांधा रायपुर।

थाना उरला में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार सटोरियों के नाम

अमित राहुल कर पिता स्व. प्रकाश राहुल कर उम्र 32 साल निवासी सूर्यानगर गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।

पवन कुमार निषाद पिता लखन लाल निषाद उम्र 38 साल निवासी सोनडोंगरी थाना कबीर नगर रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here