chhattisgarh : गांजा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार

0

महासमुंद। गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल एसपी भोजराम पटेल के निर्देशन में जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है. समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है.

इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी हर्ष कुमार धुरन्धर को निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में सउनि रनसाय मिरी हमराह स्टाफ के पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि कोमाखान चौखडी NH 353 रोड पर आरोपी – कुमार भारती पिता भागीरथी भारती उम्र 35 साल ग्राम पलौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर के कब्जे में रखे एक जामुनी काले रंग के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 04 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ था. गांजा कीमती 140000 रुपये है. वही आरोपी को अपराध क्रमांक 147/22, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here