रायपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अगले महीने त्रिपुरा में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है।
कांग्रेस पार्टी ने आगामी 16 फरवरी को त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।
कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक ने यह लिस्ट जारी किया है, जिसमें स्टार प्रचारकों की सूची में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शहीद 40 लोगों का नाम शामिल किया गया है।