corona CG update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले, सामने आए इतने नए मामले

0

रायपुर |  छत्तीसगढ़ में corona का संक्रमण गहराता जा रहा है. इस बीच प्रदेश में जहाँ corona के मामले लगातार बढ़ रहे हैं उस बीच छत्तीसगढ़ में 277 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.

इसमें 448 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. वहीं बिलासपुर और जांजगीर-चांपा में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है. साथ ही छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 2.48 प्रतिशत हो गई है.

भारत में corona संक्रमण
(corona CG update) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में कुल 16,561 नए COVID​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं, जिससे कुल संक्रमणों की संख्या 4,42,23,557 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में COVID के कारण 49 नई मौतों के साथ, कुल COVID मृत्यु संख्या 5,26,928 तक पहुंच गई है.

भारत का एक्टिव केसलोड वर्तमान में 1,23,535 है और कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है.

अभी रिकवरी रेट 98.5% है। पिछले 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,35,73,094 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here