corona update : बढ़ने लगे नए मरीज और सक्रिय मामले, राजधानी में 1607 नए केस…

0

नई दिल्ली । देश में कोरोना को खतरा फिर बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1607 केस मिलने से चिंता होने लगी है। यहां संक्रमण दर भी पांच फीसदी के स्तर को पार कर चुकी है। देश में भी बीते 24 घंटे में केस और बढ़े हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3688 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को 3377 नए संक्रमित मिले थे, यानी कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 18,684 हो हो गई है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को इनमें 883 की बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटे में 50 और मौतों के साथ देश में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 5,23,803 हो गया है।

बीते कुछ दिनों से नए संक्रमितों, सक्रिय केसों व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, शुक्रवार की 60 मौतों की तुलना में शनिवार को मौत का आंकड़ा 50 रहा है।

राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत के पार
राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1607 मामले सामने आए, वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। इन मामलों के साथ ही दिल्ली की संक्रमण दर पांच प्रतिशत से ऊपर जा चुकी है। आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली की वर्तमान संक्रमण दर 5.28 फीसदी है और 1246 लोग ठीक भी हो गए। मालूम हो कि इस दौरान 30459 टेस्ट किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 29 अप्रैल की बुलेटिन के अनुसार इस वक्त दिल्ली में 3863 लोग होम आईसोलेशन और 139 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here