छत्तीसगढ़ में ED की कार्रवाई लगातार जारी : नवा रायपुर के सरकारी दफ्तरों में ED का छापा

0

रायपुर। आज फिर ED की टीम ने छत्तीसगढ़ शासन के अलग-अलग विभाग मुख्यालयों में दबिश दी है. नया रायपुर स्थित जीएसटी कार्यालय, सिंचाई विभाग, पर्यावरण विभाग और श्रम विभाग में दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, विधायक देवेंद्र यादव, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी थी. इस कार्रवाई का कांग्रेसियों ने जमकर विरोध किया था.

सुशील सन्नी अग्रवाल का ट्वीट – 38 घंटे तक ED मेरे घर पर रही लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।मैं श्रमिक हितैषी मुख्यमंत्री श्री@bhupeshbaghelजी का सिपाही हूँ।भाजपा के इशारे पर प्रतिशोध की इस राजनीति से भूपेश बघेल जी के इस सिपाही का मज़बूत हौसला तोड़ना मुश्किल है।

मैंने सदैव श्रमिकों एवं मज़दूरों के हित एवं अधिकार की लड़ाई लड़ी है और मरते दम तक लड़ता रहूँगा। ऐसी विपरीत परिस्थिति में भी मेरे और मेरे परिवार के साथ मज़बूती से खड़े रहने वाले सभी साथियों एवं कार्यकर्ताओं का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here