बाड़ी में लगाए थे गांजे का पौधे, आरोपी गिरफ्तार

0

 

रायगढ़ । अपने बाड़ी के पीछे चोरी छिपे गांजा का पौधा लगाकर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सूचना पर गोपनियता बरतते हुए चौकी प्रभारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर थाना धरमजयगढ़ एवं चौकी रैरूमा के स्टाफ और गवाहों को साथ लेकर जय कुमार चौहान के घर दबिश दिया गया।

जय कुमार चौहान घर पर मौजूद मिला, जिसे कार्यवाही की जानकारी देकर उसके मकान और कोला-बाडी की तलाशी ली गई। जय कुमार चौहान के बाडी में एक नग मादक पदार्थ गांजा का पेड मिला जिसे गवाहों के समक्ष कटवा कर मादक पदार्थ गांजा को बरामद किया गया। गांजा का कच्चा पेड वजन 06,480 किलो ग्राम कीमती 12960/रूपये की जप्ती किया गया है। आरोपी जयकुमार चौहान पिता राम नाथ चौहान उम्र 42 साल साकिन जमाबीरा कटैलपारा चौकी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ पर थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुर्द) में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here