मुंबई. इंडियन आइडल 12 की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने अपने सुरों से जजों के साथ-साथ मेहमानों का भी दिल जीत लिया है. इंडियन आइडल 12 का फिनाले करीब है और अरुणिता उसमें एक अहम दावेदार हैं. ऐसे में आज हम आपको अरुणिता कांजीलाल के बारे में कुछ अनजानी बातें बताने जा रहे हैं.
कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल का जन्म 18 जनवरी 2003 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ था. अरुणिता ने कोलकाता के सेंट जेवियर स्कूल और यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता से अपनी पढ़ाई पूरी की है. अरुणिता के पिता पेशे से प्रोफेसर हैं, जबकि उनकी मां गृहिणी हैं. अरुणिता कांजीलाल 8 साल की उम्र से गाना गाना सीख रही हैं.
बता दें कि अरुणिता को ये प्रेरणा मां से मिली है, क्योंकि अरुणिता की मां भी गाती हैं. साल 2013 में अरुणिता कांजीलाल ने जी बांग्ला के रियलिटी शो सारेगामापा में हिस्से लिया था और इसकी विजेता भी रही थीं. उस समय अरुणिता की उम्र महज 10 साल थी. अरुणिता कांजीलाल ने इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपने ऑडिशन से जज विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया का दिल खुश कर शो में जगह बना ली थी. वह शुरूआत से ही सुरों की पक्की खिलाड़ी निकली हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दे रही हैं.
अरुणिता कांजीलाल की बराबरी शो में सायली कांबले से की जाती है. दोनों ही बेहतरीन सिंगर हैं और दोनों के बीच विजेता तय कर पाना इंडियन आइडल 12 के जजों के साथ मेहमानों के लिए भी काफी मुश्किल होता है. ये दोनों ही अब फाइनल का हिस्सा बन गई हैं.
शुरुआत से ही पवनदीप राजन के साथ अरुणिता कांजीलाल का नाम जोड़ा जा रहा है. हालांकि दोनों ने इस बात को साफ कर चुके हैं कि दोनों के बीच कुछ नहीं है और वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. लेकिन फिर भी शो में दोनों का रोमांस दिखाया जा रहा है.
बता दें कि इंडियन आइडल 12 के जज हिमेश रेशमिया ने अरुणिता को अपनी एलबम में गाने का मौका दिया है. उनके साथ पवनदीप राजन को भी हिमेश ब्रेक दे रहे हैं. भले ही अरुणिता और पवनदीप के बीच कुछ ना हो, लेकिन दोनों की जोड़ी कमाल है. सिंगिंग के अलावा अरुणिता कांजीलाल हारमोनियम भी बजा लेती हैं. अरुणिता कांजीलाल को लेकर फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि वह शो को जीतेंगी. अब ये आगे देखने वाली बात है.