international school को मिली बम से उड़ाने की धमकी,

0

इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र के धार रोड़ स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल को ई-मेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।

मेल में लिखा है कि बम अलकायदा के पूर्व सदस्य द्वारा असेंबल किया गया है। तीन घंटे में फट जाएगा। स्कूल संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तुरंत स्कूल पहुंची और सर्चिंग करवाई है। हालांकि, स्कूल में ऐसी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

पुलिस के अनुसार, ई-मेल में लिखा है कि हमने स्कूल के अंदर एएनएफओ बम लगाए हैं। इसे अलकायदा के एक पूर्व सदस्य ने असेंबल किया था। वे तीन घंटे में विस्फोट करने के लिए तैयार हैं। हम विभिन्न इमारतों और कैमरों के जरिए स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

यदि कोई इन बमों को निष्क्रिय करने का प्रयास करता है, तो वे स्वतः ही फट जाएंगे। कुत्तों की पूजा करने वाले अमेरिकी आतिशबाजी का आनंद लें।

थाना प्रभारी सतीश पटेल के मुताबिक, जवाहर टेकरी स्थित एक इंटरनेशनल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हमारे पास शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल को छुट्टी के दिन स्कूल की मेल आइडी पर मेल आया था। इसमें लिखा था कि तीन घंटे के अंदर स्कूल में विस्फोट करेंगे। अवकाश होने के कारण मेल अगले दिन देखा गया,

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का कहना है कि जिस ई-मेल आइडी से मेल आया है, उसकी जांच साइबर सेल से करवाई जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि मेल कहां से आया है और किसने भेजा है।

छुट्टी के दिन मेल किया गया, जिसे देखकर लग रहा है कि किसी ने शरारत में की होगी। लेकिन हम फिर भी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।

यह मेल 14 अप्रैल को सुबह नौ बजे आया था। जल्द आरोपित का पता लगा लिया जाएगा।

उधर, मामले में स्कूल संचालक इनायत हुसैन का कहना है कि हमने मेल 15 अप्रैल को देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। हमें नहीं पता मेल कहां से आया है, पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here