नई दिल्लीः देशभर की निजी टेलीकॉम कंपनियों में इन दिनों ग्राहकों के लिए ऑफरों की लंबी फेहरिश्त है. तमाम छोटे-बडें ऑफरों के जरिए कंपनियां अपने ग्राहकों को रिझाने की कोशिश में लगे हुए है. इसी बीच जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. इन ऑफरों की कीमत 100 रूपये से कम है.
इस प्लान में डेटा और कॉल ऑफर किए जाते हैं. इसके साथ जियो के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिनकी कीमत 100 रुपये से बस थोड़ी सी ज्यादा और वे लंबी वैलिडिटी और कुछ फायदों के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन सभी प्लान्स के बारे में:
Reliance Jio का 98 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले बात करते हैं जियो के 100 रुपये से कम के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में. इस प्लान की कीमत 98 रुपये हैं. ये रिचार्ज पैक 14 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है, इसके हिसाब से प्लान में यूजर्स को 21 जीबी डेटा मिलता है. हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और जियो ऐप्स का सब्क्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है.
रिलायंस जियो का 129 रुपये का पैक
जियो का ये प्लान 100 रुपये से बस थोड़ा महंगा है लेकिन इसके साथ मिलने वाले बेनेफिट्स भी ज्यादा हैं. जियो के इस प्लान की कीमत 129 रुपये है. इस प्लान वैलिडिटी 28 दिन है. इस प्लान में कुल 2 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल के अलावा 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं. जियो के इस प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड, जियोसिक्यॉरिटी और जियोन्यूज जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Jio का 149 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का ये प्लान 150 से रुपये से कम का बेस्ट प्लान है. 149 रुपये वाले पैक में 24 जीबी डेटा मिलता है. इस प्लान में ग्राहक हर दिन 1 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं. प्लान की वैलिडिटी 24 दिन है. हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं. जियो का यह रिचार्ज पैक जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.