इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने ट्रेड्समैन-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 25 जून 2022 है। कैंडिडेट्स 25 जून से पहले ईसीआईएल की वेबसाइट careers.ecil.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
ईसीआईएल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 40 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें से 11 पद इलेक्ट्रॉनिक मेकैनिक/आर एंड टीवी के लिए और 12 पद फिटर के लिए हैं। इसके साथ ही 3 पद इलेक्ट्रीशियन और 10 पद मैकेनिस्ट 4 पद टर्नर के लिए हैं।
सिलेक्शन प्रोसेस
ईसीआईएल भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेप में होगी। पहली रिटन एग्जाम और दूसरी ट्रेड टेस्ट। इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होंगे।
ऐसे करें आवेदन:
ईसीआईएल की वेबसाइट careers.ecil.co.in पर क्लिक करें।
होम पेज पर विज्ञापन संख्या -Advt No: 11/ 2022 पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन की एक कॉपी का प्रिंट लेकर रखें।