भोपाल विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को मिली सफलता की तर्ज पर पर ही पीसीसी चीफ 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस नेताओं की स्थिति जानने के लिए सर्वे करा रहे हैं.
पहला सर्वे हो गया है. दूसरा जारी है, जिसकी रिपोर्ट फरवरी महीने में आ जाएगी. हालांकि सर्वे के आधार पर अंदर की जो रिपोर्ट सामने आई है. उसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के 37 विधायक और 17 पूर्व मंत्रियों की स्थिति मजबूत है. इधर, इस सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देने के लिए कमलनाथ के सर्वे में युवा नेता अर्जुन आर्य का नाम सामने आया है.
मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में अब महज आठ से नौ महीने शेष बचे हैं. मध्यप्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
कांग्रेस के तरफ से प्रदेश की 230 सीटों पर सर्वे कराया जा रहा है. इस बार कांग्रेस की जो प्लानिंग है, उसके मुताबिक कमजोर सीटों पर छह महीने पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी, ताकि प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकें. इधर बताया जा रहा है कांग्रेस के तरफ से अब तक दो इंटरनल सर्वे करा लिए हैं, जिसमें पहले की रिपोर्ट आ गई है, जबकि दूसरी रिपोर्ट फरवरी महीने में आएगी.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में प्रदेश की 230 सीटों में कांग्रेस के मौजूदा 95 विधायकों में 37 और 17 पूर्व मंत्रियों की स्थिति जमीन तौर पर मजबूत है. मजबूत स्थिति वाले इन कांग्रेसी नेताओं को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब इन सर्वे पर पूछा गया तो, उनका कहना था पार्टियां लगातार सर्वे करवाती रहती है. इस सर्वे की जयादा जानकारी नहीं है, मगर एक बात तय है कि मध्य प्रदेश में अगली बार सरकार कांग्रेस कि बनेगी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री होंगे.
बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ के इंटरनल सर्वे में जो पूर्व मंत्री पास हुए हैं, उनमें राजपुर से बाला बच्चन, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, राऊ से जीतू पटवारी, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, राधोगढ़ से जयवर्धन सिंह, मुलताई से सुखदेव पांसे, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, डिंडौरी से ओंकार सिंह मरकाम, भितरवार से लाखन सिंह यादव, कसरावर से सचिन यादव और देवरी से हर्ष यादव शामिल हैं. साथ ही नाथ के सर्वे में कांग्रेस के वर्तमान 37 विधायकों की स्थिति भी मजबूत हैं, जिन्हें नाथ ने फिर से तैयारी करने के लिए कह दिया है.