विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने दयालदास बघेल और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रीयता का जागरण करने का लिया संकल्प

0

रायपुर। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नवागढ़ के पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री दयालदास बघेल व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रीयता का जागरण करने का संकल्प लिया। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए सभी से अपने-अपने घरों तिरंगा फहराने की अपील की। बृजमोहन अग्रवाल द्वारा हर घर झंडा लगाओ अभियान तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लगातार अपने दौरे से राज्य की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है.

बृजमोहन अग्रवाल लगातार हर घर झंडा अभियान के तहत पूरे लाव लश्कर के साथ पूरे प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में परिश्रम कर रहे हैं. बृजमोहन अग्रवाल के साथ पूरे प्रदेश की युवा भाजपा की टीम दिन रात हर घर झंडा लगाओ अभियान के तहत एक रणनीति के माध्यम से झंडा और 15 अगस्त के लिए अन्य सामग्री वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के कई प्रमुख शहरों में दौरा करने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के प्रचार प्रसार में भी कोई कमी नहीं रखी. चुनावी वर्ष शुरू होने के पहले ही बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बिगुल फूंक दिया।

जिसका सीधा-सीधा असर हर घर झंडा अभियान व अमृत उत्सव में देखने को मिला है. बृजमोहन अग्रवाल के साथ उनके सभी सहयोगी भी पार्टी के नेता गण बृजमोहन अग्रवाल को दिन-रात साथ दे रहे हैं, और हर घर झंडा लगाने के लिए झंडा और अन्य सामग्री निरंतर उपलब्ध कराई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here