mobile पर गेम खेलने के लिए मां ने डांटा, तो 10 साल के बच्चे ने लगा ली फांसी…

0
mobile

लखनऊ। मोबाइल mobile पर गेम खेलने से मना करने पर 10 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली। मां की डांट के बाद मासूम ने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

10 साल का आरुष कई दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। घर पर वह दिनभर मोबाइल mobile गेम खेला करता था। इसको लेकर उसे कई बार समझाया भी गया। इसी बीच, घटना वाले दिन मां ने बेटे की जमकर पिटाई कर दी और उसके हाथों से मोबाइल छीनकर बाहर चली गई।

इसके बाद गुस्से में आरुष ने अपनी बड़ी बहन को कमरे के बाहर भेज दिया और दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक अंदर से बच्चे की आवाज न आने पर घरवालों ने उसे पुकारा, लेकिन कोई सुगबुगाहट न होने पर जब दरवाजा तोड़ा,

तो देखा कि मासूम फंदे पर लटका हुआ है। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। परिजनों के मुताबिक, बच्चा मोबाइल पर गेम ज्यादा खेलता था और मां फटकार लगाती थी। इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here