IPL के तर्ज पर होगा (RCPL-4)रायपुरा चंगोरा लीग सीजन-4 का होगा आयोजन

0

IPL के तर्ज पर होगा (RCPL-4)रायपुरा चंगोरा लीग सीजन-4 का आयोजन किया जा रहा है रविवार को नहर पारा रायपुर स्थित होटल बलराम में इसकी ट्रॉफी का अनावरण पूर्व पार्षद श्री विमल गुप्ता एव रायपुरा के पार्षद श्री बीरेंद्र देवांगन जी ने किया प्रतियोगिता रायपुरा के सदाफल ग्राउंड में होने जा रहा है प्रतियोगिता में 8 टीम हिस्सा ले रही है

जिसमे चंगोरा स्ट्राइकर, शिवा 11 रायपुरा, रायपुरा टाइगर,रायपुरा पेंथर,चंगोरा स्टार, चंगोरा फाइटर,चंगोरा ब्लेक केट,रायपुरा महादेव 11 है इसमें 120 खिलाड़ियों की बोली लगाई गयी

जिसमे प्रति टीम को 15 खिलाड़ि मिले
कमेटी के चेयरमैन धीरज मधानी ने बताया इस प्रतियोगिता में विजेता टीम एव उपविजेता टीम को ट्रॉफी एव नगद इनाम दिया जाएगा साथ मैन आफ द सीरीज,बेस्ट बेस्टमेन, बेस्ट बॉलर,बेस्ट फील्डर, एव प्रति मैच में मैम ऑफ द मैच का इनाम दिया जाएगा

उक्त कार्यक्रम में ,पूर्व पार्षद श्री विमल गुप्ता जी रायपुरा के पार्षद श्री बीरेंद्र देवांगन जी ,सोनू यादव जी,सुरेश चंद्रवंशी, सोम चक्रधारी, रवि यादव जगेंद्र कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष विषय तिवारी,चेयरमैन धीरज मधानी,सदस्य विशाल विश्वकर्मा, बॉबी मानिकपुरी, हेमंत कामड़े,प्रवेश साहू,रजत सफहा सभी टीमो के ऑनर एव समस्त खिलाडी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here