Political : डिप्टी स्पीकर से शिवसेना ने की 16 विधायकों को निलंबित करने की मांग, भेजे 4 और नए नाम

0

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब शिवसेना (Shiv Sena) ने चार और विधायकों के निलंबन का अनुरोध डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) को भेजे जाने की बात कही है. जिन 4 नए विधायकों के खिलाफ एक्शन की मांग शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से की गई है, उनमें सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रायमुलकर, रमेश बोरनारे के नाम हैं. इन चार नामों के साथ अब तक शिवसेना ने 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग डिप्टी स्पीकर के सामने रखी है.

इससे पहले शिवसेना ने 12 बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग विधानसभा के डिप्टी स्पीकर के सामने रखी थी. शिवसेना ने एक चिट्ठी के जरिए इन विधायकों के नाम विधानसभा डिप्टी स्पीकर को भेजे थे. इनमें एकनाथ शिंदे, अब्दुल सत्तार, संदीपान भुमरे, प्रकाश सुर, तानाजी सावंत, महेश शिंदे, अनिल बाबर, यामिनी जाधव, संजय शिरसाट, भरत गोगावले, बालाजी किणीकर और लता सोनावणे का नाम शामिल था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here