RAIPUR: मां ने जमीन दलाल बेटे के साथ मिल किसान से ठगे 50 लाख,420 का अपराध दर्ज

0

रायपुर। राजधानी रायपुर में मां–बेटे ने मिलकर किसान से 50 लाख रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। चूंकि आरोपी मां–बेटे ऊंची पहुंच व रसूखदार भूमाफिया है इसलिए पुलिस उनपर हाथ से परहेज कर रही है।

मामला गुढियारी थाना इलाके का है जहां पीड़ित किसान स्वपन कुमार शाहा ने नया तालाब गुढियारी निवासी किरण देवी अग्रवाल और उसके पुत्र दीपक अग्रवाल पिता रामभगत अग्रवाल के खिलाफ चार सौ बीसी का अपराध दर्ज करवाया है। स्वपन ने पुलिस को बताया की जमीन खरीदी बिक्री का काम करने वाले पूर्व परिचित मुश्ताक अहमद व अशोक साहू ने चार सौ बीस किरण देवी अग्रवाल व उसके पुत्र दीपक अग्रवाल से उनका परिचय करवाया था, मां–बेटे ने कोटा स्थित दूसरे की भूमि को अपना बताकर 1.40 करोड़ रुपए में सौदा तय कर जमीन के फर्जी एवं कुत्राचित दस्तावेज दिखाकर भरोसे में लेकर किसान से 50 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद आरोपी मां बेटे ने ना ही जमीन की रजिस्ट्री की, और ना ही किसान का पैसा वापस किया।

जब किसान मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। कब्जाधारी अरुण दत्ता ने बताया की न्यायालय द्वारा 2013 में ही बैनामा रजिस्ट्री को अवैध एवं शून्य घोषित किया जा चुका है। उसके बाद भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान को बेवकूफ बना अंधेरे में रखकर किसान देवी अग्रवाल व उसके पुत्र दीपक अग्रवाल ने 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी नही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here