RAIPUR BREAKING : सेक्स वर्कर बन लोगों के घरों में पर्ची फेकने वाला युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
arrested

रायपुर।  सेक्स वर्कर बन लोगों के घरों में पर्ची फेकने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकरी के अनुसार युवक एक पर्ची पे मोबाइल नंबर समेत प्ले बॉय रॉकी लिखकर फेंकता था। ताकि वो अपने प्लेबॉय बनने की चाहत को पूरा कर सके।

बता दें कि ये पूरी घटना नवा रायपुर के सेक्टर 30 में अविनाश न्यू कंट्री नाम की कॉलोनी का है। जहां पर हर रोज़ स्थानीय लोगों के घरों में इस तरह के पर्चे मिल रहे थे। जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक मास्टर प्लान बनाया।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शातिर हर रोज़ कोई लोगों के घर में परचा फेका करता था। जिसका फायदा उठाकर महिला पुलिसकर्मियों ने कस्टमर बन संपर्क किया जिसके बाद पुलिस ने जिगोलो को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि शातिर का नाम यश कुर्रे है। जो कि राजनांदगांव का निवासी है। साथ ही रायपुर के एक कॉलेज में BBA की पढ़ाई करता है।

जिगोलो बनने की चाहत ने यश कुर्रे को जेल पहुंचा दिया। फ़िलहाल यश कुर्रे पुलिस की हिरासत में है और उसके साथ पूछताछ की जा रही है।

यश को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी। इस बारे में जानकारी देते हुए राखी थाना प्रभारी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि लोगों की शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक ने पूछताछ में बताया कि दोस्तों के दबाव में उसने यह काम किया. फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here