रायपुर। राजधानी के कचना इलाके में एक युवक की लाश मिली है। युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। घटना बीती रात की है। लाश मिलने की सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है। हालांकि युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। युवक के हाथ में टैटू है। इसी के जरिये पुलिस युवक की शिनाख्त में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, कचना स्थित वीआईपी स्टेट के प्लॉट पर युवक की लाश मिली। सुबह इस इलाके में टहल रहे कुछ लोगों की नजर जमीन पर गिरे युवक पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस की टीम मइके पर पहुंची है। खम्हारडीह पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।