Raipur news : युवती को शराब पिला एयरपोर्ट के पास कार में किया बलात्कार

0

रायपुर,।  रायपुर में न्यू रायपुर में पार्टी करने के बहाने शराब पिलाकर युवती के साथ एयरपोर्ट के पास सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी लॉक कर बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

आपको बता दे कि मामला माना थाना इलाके का है जहां 26 वर्षीय युवती ने आरोपी सिविल कॉन्ट्रेक्टर शुभम राव चौहान के खिलाफ बलात्कार की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। युवती ने पुलिस को बताया कि मार्च 2020 में उसका परिचय शुभम से हुआ जिसके बाद 8 जून 2020 की शाम तकरीबन 7 बजे शुभम अपनी फोर्ड कार से युवती को लेने आया और नई राजधानी में पार्टी करने की बात कहकर ले गया जहां उसने शराब खरीद युवती को पिलाई और एयरपोर्ट के नज़दीक स्थित नहर के किनारे सुनसान जगह पर लेजाकर गाड़ी का दरवाजा लॉक कर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। युवती ने पुलिस को बताया की उसने इस दौरान मदद के लिए चिल्लाया परंतु दरवाज़ा बंद होने व सुनसान इलाका होने के चलते उसे किसी की मदद नहीं मिली जिसके बाद शुभम ने उसे घर छोड़ दिया और किसी से भी इस घटना का ज़िक्र करने पर युवती को जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद से ही शुभम ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक शोषण किया जिसके बाद अब वह मोबाइल बंद कर फरार चल चुका है। युवती ने बताया कि लगातार शादी करने की बात को लेकर शुभम टालमटोल जवाब देता रहा व मारपीट सहित गाली-गलौच करने लगा जिसकी जानकारी युवती ने शुभम के परिजनों को भी दी,कोई नतीजा सामने नही आने पर उसने स्वयं को असहाय महसूस कर अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here