मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर एक चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है. राजू श्रीवास्तव की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट के दौरान राजू बेहोश होकर गिर पड़े थे. राजू के एक करीबी ने बताया कि उन्हें वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आया. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मगर अब वो होश में आ गए हैं. जल्द ही उनका हेल्थ अपडेट डॉक्टर्स देंगे.
राजू श्रीवास्तव की तबीयत के बारे में पता लगने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं. वह उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.