बलौदाबाजार-भाटापारा। जिला बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर लगभग 27 लाख रूपये के 201 मोबाइल को रिकवर किया है। पुलिस टीम द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, बेमेतरा आदि जिलों सहित दूसरे राज्यों से मोबाइल को रिकवर किया गया है।
गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित किया है। पूर्व में भी तीन बार अभियान चलाकर 203,101 एवं 109 मोबाइल रिकवर कर उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है।