आईपीएल : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में हुआ था।
फिर उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया है, जहां उनके घुटने की सर्जरी भी हुई। ऋषभ पंत कब मैदान पर लौटेंगे यह अभी पूरी तरह क्लियर नहीं है, लेकिन गंभीर इंजरी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे अगले 6 महीनों तक एक्शन से बाहर रहेंगे।
इस दौरान पंत आईपीएल 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तो मिस करेंगे ही। साथ ही उनका एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप भी खेलना संदिग्ध हैं। वैसे फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि यदि पंत आईपीएल से बाहर होते हैं तो क्या उन्हें सैलरी मिलेगी।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 से बाहर रहने पर भी ऋषभ पंत को पूरी सैलरी (16 करोड़ रुपये) मिलेगी। साथ ही बीसीसीआई उन्हें केंद्रीय अनुबंध के तहत 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी करेगा।
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों का बीमा हुआ रहता है। बीसीसीआई के नियमों के अनुसार चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने की स्थिति में ऐसे खिलाड़ियों को पूरी सैलरी मिलती है। आईपीएल फ्रेंचाइजी की बजाय बीमा कंपनी की ओर से इस पूरे बिल का भुगतान किया जाता है। पंत 2022-23 के लिए बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड-A में हैं।
दीपक चाहर आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, तब बीसीसीआई ने उन्हें भुगतान (14 करोड़ रुयये) किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले दीपक चाहर बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के ग्रेड-सी में हैं। इसी के चलते उन्हें भी उन्हें बीसीसीआई की बीमा पॉलिसी का फायदा मिला।
अगर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी चोटिल होने के कारण आधे सीजन से बाहर होता है तो आधी रकम बीसीसीआई और आधी रकम संबंधित फ्रेंचाइजी देती है।