sad news : छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, कोरियोग्राफर एवं एक्टर निशांत उपाध्याय का निधन

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले छत्तीसगढ़ के जाने-माने कोरियोग्राफर एवं एक्टर निशांत उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहे। बीते कुछ दिनों से वे अस्वस्थ थे जिनका उपचार रायपुर के निजी अस्पताल में हो रहा था।

बीती रात 2:30 उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर को सुनते ही छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे छत्तीसगढ़ में गम का माहौल है।पिछले दो दशक से हो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में छोटे से लेकर बड़े कलाकारों के साथ काम किया उन्होंने छत्तीसगढ़ के लगभग सभी निर्देशक एवं निर्माताओं के साथ काम कर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को बुलंदी तक पहुंचाया उनका यूं अचानक से चले जाना छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगेगा।

क्योंकि इनकी भरपाई अब कोई नहीं कर सकता निशांत उपाध्याय कोरियोग्राफी के साथ-साथ एक्टिंग का जलवा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी बिखेरते थे, छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्देशक निर्माता समेत बड़े बड़े सुपरस्टार कलाकारों व उनके फैन्स ने अपने शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here