सदानंद कुमार ने लिया रायगढ़ एसपी का चार्ज…

0

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक जिला- राजनांदगांव तथा पुलिस अधीक्षक जिला नारायणपुर सदानंद कुमार का पुलिस अधीक्षक जिला- रायगढ़ के पद पर नवीन पदस्थापना हुई है। पदस्थापना आदेश के परिपालन में आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार (भापुसे 2010) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना से जिले का पदभार लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने पुष्प कुछ देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार का स्वागत किया। तत्पश्चात एसएसपी सदानंद कुमार जिले के पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट किया गया। सदानंद कुमार वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है जिन्होंने एकेडमी से पासआउट कर राज्य में एसडीओपी बलौदाबाजार के रूप में अपनी ट्रेनिंग से सर्विस की शुरुआत की पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी पहली पदस्थापना जिला बलरामपुर रही। जिसके बाद उन्होंने राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी में पुलिस अधीक्षक, अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक, ईओडब्ल्यू/एसीबी, सुकमा एसटीएफ में कमांडेंट, 16वीं वाहिनी में कमांडेंट, बालोद पुलिस अधीक्षक तथा नारायणपुर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दीं। सदानंद कुमार मूलत: जिला मुंगेर (बिहार) के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here