शीजान खान ने हाल ही में अपने बचपन को लेकर कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. बता दें कि शीजान को तुनिषा की मां की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया था. जहां से उन्हें चार दिनों तक की कस्टडी में रखा गया.
शीजान के माता-पिता में होती थी लडाई
शीजान ने टेड टॉक में अपने बचपन में हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात की है. शीजान ने अपने बचपन के बुरे दौर को याद करते हुए कहा, सभी के लिए घर वो जगह होती है, जहां एक बच्चा खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है, लेकिन मेरे साथ सबकुछ अलग था. जब मैं अपनी फैमिली के साथ रहता था. तब मेरे माता-पिता हमेशा लड़ते रहते थे. जिसकी वजह से मैं डिप्रेशन में रहता था.
बचपन में यौन उत्पीड़न का शिकार हुए थे शीजान
शीजान ने आगे बताया, जब मैं सात साल का था तो मेरे माता-पिता की लड़ाई का फायदा वहां के जमींदार ने उठाया और एक दिन मुझे वो अपने साथ पार्क ले गया. पहले उसने मुझे आइसक्रीम दिलाई. फिर कुछ देर बाद वो मुझे सार्वजनिक शौचालय में ले गया. जहां उसने मुझे बेहद बुरे तरीके से मोलेस्ट किया. मैं वहां से भाग गया था, तब मैं छोटा था और कुछ समझ नहीं पा रहा था. लेकिन मैं बहुत डरा हुआ और अकेला फील कर रहा था.
तुनिषा की मां ने लगाए शीजन पर कई आरोप
बता दें कि तुनिषा के सुसाइड के बाद एक्ट्रेस की मां ने शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, शीजान ने पहले तो मेरी बेटी से रिश्ता बनाया, उससे शादी का वादा किया और फिर उसे धोखा दिया. जिससे वो बुरी तरह टूट गई थी. इतना ही नहीं तुनिषा की मां ने ये भी कहा कि, जब शीजान तुनिषा के साथ रिश्ते में था तो उसके दूसरी लड़कियों के साथ भी संबंध थे.
बताते चलें कि 20 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने बीते शनिवार को अपने टीवी शो के सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया था.